शनिवार, 29 अगस्त 2020

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की

हरिद्वार, 29 अगस्त (भाषा) साधु-संतों के एक संगठन ने देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग करते हुए कहा है कि ‘‘भारत में मुसलमान अब अल्पसंख्यक नहीं रह गए हैं।’’ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की मांग की है । उन्होंने कहा, ‘‘समान नागरिक संहिता से देश की आबादी को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी । ’’ गिरि ने कहा, ‘‘मुस्लिम अब भारत में अल्पसंख्यक नहीं रह गए हैं।’’ उन्होंने दो से ज्यादा बच्चे के अभिभावकों से सरकारी सुविधाएं भी वापस लिए जाने की पैरवी की । हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ प्रयागराज में एक महिला द्वारा की गयी टिप्पणी पर एतराज जताते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘यह दिखाता है कि किस तरह हिंदुओं को डराया जा रहा है । ’’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3b9Ykya

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें