![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77605619/photo-77605619.jpg)
देहरादूनउत्तराखंड की द्वाराहाट विधानसभी सीट से बीजेपी विधायक महेश नेगी विवादों में घिर गए हैं। एक तरफ़ विधायक नेगी की पत्नी ने एक महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। तो वहीं दूसरी तरफ़ आरोपी महिला ने विधायक महेश नेगी पर ही यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। उत्तराखंड पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला के वीडियो की भी जांच की मांग की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आखिर भाजपा विधायक DNA टेस्ट कराने से क्यों घबरा रहे हैं। भाजपा नारा तो देती है 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का, लेकिन यहां तो भाजपा में चल कुछ और ही रहा है। कांग्रेस ने अब इस मामले की जांच की मांग की है । महिला बोली- 2 साल से कर रहे यौन शोषण मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में ऐंट्री ले चुका है। यहां विधायक महेश नेगी की पत्नी ने एक महिला पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया है तो वहीं आरोपी महिला ने वीडियो के जरिए बीजेपी विधायक पर 2 साल से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए इसे वायरल किया है। एसएसपी को दी 5 पेज की तहरीर महिला का आरोप है कि विधायक महेश नेगी के साथ उसके रिश्ते हैं और दोनों की एक बेटी भी है। महिला ने स्थिति साफ करने के लिए पुलिस में की गई शिकायत में डीएनए टेस्ट की भी मांग की है। आरोप लगाने वाली पीड़िता महिला ने 15 अगस्त को एसएसपी देहरादून को एक पत्र विस्तार से सारी घटना का जिक्र करते हुए पांच पेज की तहरीर एसएसपी को सौंपी है। 'मामले की हो रही जांच' इस मामले को लेकर एसएसपी देहरादून का भी प्रभार देख रहे डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Q2AbQh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें