शनिवार, 22 अगस्त 2020

Chamoli News: ग्रामीणों ने खोजी 50 साल पहले जमीन में दबी ब्रिटिश काल की नाव

चमोली उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्रामीणों ने 50 साल पहले बादल फटने से जमीन के अंदर दब गई ब्रिटिश काल की एक नाव (British Era Boat) को ढूंढ निकाला है। यहां दुर्मी गांव के पास ताल में यह नाव मिली। उत्तराखंड में वर्ष 1970 में दुर्मी गांव में बादल फटने से दुर्मीताल में मौजूद ब्रिटिशकाल की नाव दब गई थी। निजमुला गांव के लोगों ने इस नाव को करीब 5 फीट की के बाद ढूंढ निकाला है। ग्राम प्रधान मोहन सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को स्थानीय लोगों ने पुनर्जागरण का काम किया था। उन्होंने बताया, 'वर्तमान में ताल की स्थिति अच्छी नहीं है। अगर इसका भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण कराया जाता है और उसमें ताल भूगर्भीय रूप से स्थिर आए तो इस क्षेत्र को आने वाले समय में पर्यटन और रोजगार से जोड़ा जा सकता है।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31mbHrW

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें