![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77786898/photo-77786898.jpg)
करन खुराना, हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री ने सोमवार को हरिद्वार के मेला सभागार में की एक बैठक ली। इसमें हरिद्वार के राज्य मंत्री भी मौजूद थे। बुधवार को राज्य मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएमओ हरिद्वार डॉ शंभू झा ने बताया कि विनोद आर्या का सैंपल भेजा गया था, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्राइमरी कॉन्टैक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जुलाई महीने में कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद एम्स में भर्ती होकर उन्होंने इलाज कराया। इसके बाद ठीक होने पर वह काम पर लौटे। कैबिनेट मंत्री की इस बैठक में जिलाध्यक्ष बीजेपी जयपाल सिंह चौहान, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक ममता राकेश, सीडीओ विनीत तोमर, जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर, मेयर हरिद्वार अनीता शर्मा और अन्य कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गईं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hBHt9M
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें