शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

पिथौरागढ़ में बारिश के चलते मकान गिरा, दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत

देहरादून, 21 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बारिश के चलते शुक्रवार तड़के एक मकान ढह जाने से एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मृत्यु हो गयी। वहीं, जिले में ही भूस्खलन के कारण चार दिन से लापता एक महिला का आज शव बरामद हो गया। इस बीच, राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से चारधाम सहित कई मार्गों पर आवाजाही रुक गयी है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे चैसार गांव में एक मकान ढहने से कुशलनाथ (27) और उनके दो बच्चों की मृत्यु हो गयी। घटना में उनकी पत्नी निधि (25) घायल हुई हैं। बच्चों की पहचान चार वर्षीय धनंजय और दो वर्षीय निकिता के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मकान पुराना होने की वजह से ढह गया। जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर मलबे से शवों को बाहर निकाला। निधि को घायल अवस्था में सुरक्षित बाहर निकाला गया। पिथौरागढ़ जिले में ही धारचूला तहसील के जुम्मा गांव में बारिश के कारण भूस्खलन होने से लापता हुई एक महिला का चार दिन बाद आज शव बरामद हुआ। एसडीआरएफ सूत्रों ने बताया कि विमला देवी (32) गत 17 अगस्त को गौशाला में काम करने के दौरान भूस्खलन की चपेट में आ गयी थीं लेकिन विषम परिस्थितियों में लगातार चार दिन तक खोजबीन करने के बाद उनका शव आज बरामद हुआ जिसे जिला पुलिस को सौंप दिया गया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री जाने वाले मार्ग कई स्थानों पर बारिश के कारण पहाड़ों से पत्थर और चट्टानें गिरने तथा भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गए हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली जिले में तोता घाटी के पास, केदारनाथ जाने वाला मार्ग रुद्रप्रयाग जिले में जालेश्वर महादेव और सीतापुर पार्किंग के पास तथा यमुनोत्री जाने वाला रास्ता उत्तरकाशी जिले में सिलाई बैंड के पास भूस्खलन से अवरुद्ध है । इसके अलावा भी दर्जनों अन्य मार्ग भूस्खलन के कारण बाधित हैं जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31ialOw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें