मंगलवार, 4 अगस्त 2020

Dehradun news: कोरोना के चलते जेल में कैदियों की पूरी देखभाल, नाश्‍ते में अंडे के साथ प्रोटीन दूध

करन खुराना, देहरादून कुछ दिन पहले देहरादून स्थित जेल में 98 कोरोना संक्रमित मिलने से में हड़कम्प मच गया था। इसके बाद कैदियों को आइसोलेट करके व्यवस्था को ठीक किया गया। अब जेल प्रशासन अलग रणनीति से कार्य कर रहा है। जेल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए कैदियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसके लिए कैदियों के भोजन मेन्यू में बदलाव किए गए है। डीआईजी जेल कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कैदियों के रोग प्रतिरोधक क्षमता पर ध्यान दिया जा रहा है। जिन कैदियों की कम लगती है, उनको नाश्‍ते में अंडा, दूध में प्रोटीन पाउडर, कॉर्न फ्लैक्‍स, राजमा, नींबू पानी दिया जा रहा है। साथ में सभी बैरकों में निरन्तर योगाभ्यास भी कराया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि अगर किसी कैदी को कोरोना हो जाता है तो वो मानसिक और शारीरिक रूप से कोरोना से लड़ने के लिए तैयार रहे। डीआईजी जेल ने बताया कि नए कैदियों को 21 दिन के लिए आइसोलेट किया जाता है। उत्तराखंड के चार मुख्य जिले हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर में प्रशासन के स्तर पर अलग अलग-जगह डिटेंशन सेंटर बनाया गया है, जहा शुरुआत में कैदियों को रखा जाता है। पिछले दिनों जो मामले सामने आए थे, सभी 98 कैदी बिना लक्षण के थे, इन सभी 98 कैदियों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया था और अन्य ऐसे मामले न आए इसलिए ही इस तरह की रणनीति तैयार की गई है। डीआईजी जेल कृष्णा कुमार वीके ने बताया कि अभी सभी जेलों में स्थिति सामान्य ह। कैदियों के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gul7Xd

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें