सोमवार, 31 अगस्त 2020

नदी के बीच में खड़े होकर सेल्फी लेने लगा युवक, तेज बहाव में हुआ लापता, फिर मिला शव

पुलकित शुक्ला, देहरादून देहरादून में एक टोली के लिए निकली थी तभी उसमें शामिल 22 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक नदी में पानी के बीच सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में युवक का पैर फिसल गया और देखते ही देखते वह लापता हो गया। इस घटना के बाद आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 8 किलोमीटर दूर युवक का शव बरामद कर लिया। यह हादसा मालदेवता क्षेत्र के पास हुआ। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे मालदेवता के पास किसी के नदी में बह जाने सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू की। गणपति विसर्जन करने के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि वह सब टर्नर रोड के रहने वाले हैं और गणपति विसर्जन करने के लिए यहां आए हैं। उनके साथ 22 वर्षीय शुभम भी आया था लेकिन लेने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में लापता हो गया। परिवार में मचा कोहराम एसओ ने बताया कि जरूरी उपकरणों के साथ युवक की पानी में खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर स्टेडियम के आगे पुल के नीचे एक युवक को बहते हुए देखा गया है। पुलिस वहां पहुंची और पुल से करीब 1 किलोमीटर आगे युवक का शव बरामद किया गया। जहां पर मृतक का शव बरामद हुआ वह लापता होने की जगह से 8 किलोमीटर दूर है। एसओ ने बताया कि युवक का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवारवालों के सुपुर्द किया जाएगा। गणपति विसर्जन में नाचते-गाते निकले शुभम की अचानक मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31KeTh3

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें