देहरादून, 22 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड भाजपा ने पार्टी के चार विधायकों को 24 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष के सामने तलब किया है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत के निर्देश पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, देशराज कर्णवाल, पूरन सिंह फर्त्याल और महेश नेगी को तलब किया गया है। इनमें से दो विधायक विवादों में घिरे रहे हैं और दो पर पार्टी का अनुशासन तोड़ने का आरोप है। उत्तराखंड विधानसभा में द्वारहाट क्षेत्र से विधायक महेश नेगी पर एक महिला द्वारा बलात्कार का आरोप लगाए जाने के बाद पार्टी की फजीहत हुई थी। पिछले साल वायरल हुए एक वीडियो में खानपुर से विधायक चैंपियन बंदूक के साथ नाचते हुए देखे जाने के बाद विवादों के घेरे में आ गए थे। इस मुद्दे पर पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। अटकलें लगाई जा रही हैं कि 24 अगस्त को उनका निलंबन वापस लिया जा सकता है। झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल और लोहाघाट से विधायक पूरन सिंह फर्त्याल पर पार्टी का अनुशासन तोड़ने का आरोप है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gmsW0r
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें