![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77654881/photo-77654881.jpg)
देहरादून, 20 अगस्त (भाषा) दुष्कर्म के आरोपों में फंसे उत्तराखंड के सत्ताधारी भाजपा के विधायक महेश नेगी ने पुलिस को अपने बयान दर्ज करा दिए हैं । इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी और देहरादून शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि विधायक नेगी ने बुधवार देर शाम इस मामले में अपने बयान दर्ज करा दिए हैं । पुलिस ने करीब एक घंटे तक विधायक के बयान लिए । हालांकि, उन्होंने बयान के संबंध में और कोई जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया । महिला ने पिछले सप्ताह यहां नेहरू कॉलोनी पुलिस थाने में दी अपनी तहरीर में आरोप लगाया था कि अल्मोडा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के विधायक नेगी ने वर्ष 2016 से उसके साथ नैनीताल, दिल्ली, मसूरी तथा देहरादून आदि अलग—अलग स्थानों पर कथित तौर पर दुष्कर्म किया । महिला ने यह भी दावा किया है कि विधायक से उसकी एक बच्ची भी है और वह उसका डीएनए टेस्ट करवाने की भी मांग कर रही है । यह पूछे जाने पर कि क्या विधायक डीएनए टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं, कुमार ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, अशोक कुमार ने कहा कि अभी मामले में विवेचना चल रही है और अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता । इससे पहले, विधायक की पत्नी रीता नेगी भी महिला पर अपने पति को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ नेहरू कॉलोनी पुलिस थाने में एक मुकदमा दर्ज करा चुकी हैं । रीता ने महिला पर अपने पति को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि महिला और उसका परिवार उनके पति को ब्लैकमेल कर पांच करोड रू मांग रहा है । इस बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा है कि अगर विधायक पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । भगत ने कहा कि उनके पता चला है कि विधायक की पत्नी ने एक महिला पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है और दूसरी तरफ से भी शिकायत की गयी है । उन्होंने कहा कि जांच के नतीजे के आधार पर ही कोई कार्रवाई होगी ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QcoIxA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें