मंगलवार, 25 अगस्त 2020

कांग्रेस विधायक के मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय शब्द बोलने पर भाजपा ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा

देहरादून, 25 अगस्त (भाषा) हाल में उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए कथित तौर पर अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करने तथा एक अधिकारी के साथ गाली—गलौच करने और उसे धमकाने की निंदा करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस नेतृत्व से इसके लिए माफ़ी माँगने को कहा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने यहां कहा कि उधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र के विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय शब्दों के इस्तेमाल, कोरोना महामारी के कार्य में हस्तक्षेप करने की कोशिश, अधिकारी को धमकाने व अपशब्दों के प्रयोग की भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है और कांग्रेस नेतृत्व से अपने विधायक के व्यवहार के लिए माफ़ी माँगने की अपेक्षा रखती है। गौरतलब है कि जसपुर के एक मोहल्ले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला मिलने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उसे सील कर दिया। हालांकि, मोहल्ले की एक गली को गलत सील किए जाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इस पर मौके पर पहुंचे विधायक ने अधिकारियों से बात की लेकिन इसी दौरान उनका गुस्सा भड़क गया और उनके मुंह से मुख्यमंत्री रावत के लिए कथित तौर पर अशोभनीय शब्द निकल गए। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jhf60X

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें