![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77661444/photo-77661444.jpg)
देहरादून, 20 अगस्त (भाषा) ऋषिकेश और हरिद्वार में टिहरी बांध विस्थापितों के नौ गांवों को बृहस्पतिवार को राजस्व ग्राम घोषित कर दिया गया। देहरादून जिले के बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक के सात गांवों तथा हरिद्वार जिले के दो गांवों टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी को राजस्व ग्राम घोषित किया गया है । राजस्व ग्राम घोषित होने से इन क्षेत्रों के निवासियों को भी अब सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और ग्राम पंचायतों का गठन जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी । इस संबंध में सचिव (राजस्व) सुशील कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इन गांवों के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग पर पिछले माह स्वीकृति दे दी थी । अधिसूचना में राजस्व ग्राम बनाये गये इन गांवों, मालीदेवल, विरयाणी पैंदार्स, असैना, लम्बोगड़ी गोजियाड़ा, सिरांई, सिरांई राजगांव, डोबरा, टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी, का क्षेत्रफल व नक्शा भी अधिसूचित किया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hgV1Yi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें