शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

जनधन योजना से गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी सुधार हुआ: रावत

देहरादून, 28 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना से गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी सुधार हुआ है और सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि सीधे गरीब व्यक्ति के खाते में पहुंच रही है। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जन-धन योजना को आजादी के बाद की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक बताते हुए कहा कि इसने सफलतापूर्वक छह वर्ष पूरे कर लिए हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई वित्तीय समावेशन की इस योजना से गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी सुधार आया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी इसका काफी फायदा हुआ है और राज्य में जन-धन योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 26,45,447 है। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 17,52,536 और शहरी क्षेत्रों में 8,92,911 लाभार्थी हैं। राज्य के लाभार्थियों के खाते में कुल 1345.42 करोड़ रुपये हैं। गरीबों के उत्थान में सहायक सिद्ध हो रही प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लिए मुख्यमंत्री रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lq527S

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें