गुरुवार, 27 अगस्त 2020

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत बोले- करनी होगी मेहनत, मोदी लहर के सहारे नैया पार नहीं

करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आठवें प्रदेश अध्यक्ष हैं। बंशीधर का कहना है कि मैं अपने दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा और काबिल व होनहार लोगों को पार्टी में शामिल होने का मौका दूंगा,जो कि वास्तव में प्रदेश के हित के लिए काम कर सकें। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ने यह भी स्पष्ट किया है कि 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इन चुनावों में जीतने के लिए विधायकों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। बंशीधर का कहना है कि इस बार विधायकों को चुनाव में जीतने के लिए स्वयं ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों के सामने अपनी प्रतिभा को दिखाना होगा और लोगों से वोट प्राप्त करने होंगे। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा, 'इस बार के सहारे अब किसी की भी नैया पार नहीं होगी। स्वयं ही विधायकों को मेहनत करनी पड़ेगी, सबको प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाना होगा और वहां लोगों से वोट मांगने होंगे।' इस बात की जताई उम्मीद के अध्यक्ष ने यह भी कहा, 'पहले की तरह अब ऐसा नहीं होगा कि मोदी के नाम से ही विधायकों को वोट मिल जाएगा।' इन तमाम बातों के साथ ही बंशीधर ने अपनी पार्टी के विधायकों से यह उम्मीद की है कि वे इस बार विधानसभा चुनाव के लिए मेहनत करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों के वोट प्राप्त करने में सक्षम होंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hBpOPt

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें