देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) भाजपा की उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 31 अगस्त (सोमवार)को यहां होगी जिसमें प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण अस्पताल से डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे। भगत के अलावा, बैठक का उद्घाटन करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, केंद्रीय मुख्तार अब्बास नकवी भी इसमें डिजिटल तरीके से भाग लेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बैठक स्थल पर स्वयं मौजूद रहेंगे। प्रदेश पार्टी उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि कोविड-19 महामारी काल में हो रही कार्यसमिति की बैठक शारीरिक व डिजिटल दोनों के समावेश के साथ हो रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुरूप मौके पर केवल 50 पदाधिकारी और प्रतिनिधि ही उपस्थित रहेंगे जबकि पूरे प्रदेश में अन्य पदाधिकारी और प्रतिनिधि डिजिटल माध्यम से बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने बैठक के स्वरूप को अंतिम रूप दे दिया है। डॉ.भसीन ने बताया कि बैठक में अन्य कार्य के साथ दो प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2YLrcrF
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें