रविवार, 2 जनवरी 2022

Uttarakhand Corona Update: नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना व‍िस्‍फोट, 85 बच्चे मिले संक्रमित

विनिता कुमार, नैनीताल कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उत्तराखंड से च‍िंताजनक खबरें आ रही हैं। राज्य में ओमीक्रोन की दहशत के बीच कोरोना अब पर्वर्तीय क्षेत्रों में भी फैल गया है। नए साल पर कोरोना के आंकड़े ने 100 की संख्या को पार कर दिया है। वहीं नैनीताल जिले के गरमपानी स्थित (सुयालबाडी़) में 85 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताब‍िक, विद्यालय में अब तक प्रधानाचार्य समेत कुल 96 बच्चे संक्रमित पाये गए हैं। अल्मोड़ा में नववर्ष से एक दिन पूर्व कोरोना संक्रमित 19 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई है। रानीखेत सैन्य अस्पताल में भर्ती एक 19 वर्षीय युवती की कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट जांच के लिए स्वैब हल्द्वानी भेजा गया था। इसमें युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। लेकिन रिपोर्ट आने से एक दिन पहले ही युवती की मौत हो गई। जांच र‍िपोर्ट आने से पहले युवती की मौत एसीएमओ डॉ. हरीश मर्तोलिया ने बताया कि युवती के संक्रमित निकलने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया। इसके बाद पता लगा कि युवती की मौत हो गई है। युवती के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उसकी ट्रेवल हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है। माइक्रो कन्टेंटमेट जोन विद्यालय जिले के सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया क‍ि जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) को बंद करवा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से बच्चों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। बच्चों को उनके घर भेजने की तैयारी की जा रही है। साथ ही ओमिक्रॉन की जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के नमूने भेजे जा रहे हैं। उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार विद्यालय को माइक्रो कन्टेंटमेट जोन भी बना दिया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sRArX0

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें