मंगलवार, 25 जनवरी 2022

सिर पर उत्तराखंड की टोपी, क्या गणतंत्र दिवस के बहाने विधानसभा चुनाव साधने की कोशिश में PM मोदी?

देहरादून/नई दिल्ली राष्ट्रीय कार्यक्रम हो या फिर कोई चुनावी संबोधन, प्रधानमंत्री अक्सर निराले अंदाज में नजर आते हैं। बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नैशनल वॉर मेमोरियल में सलामी देने गए पीएम मोदी ने कुर्ते पजामे के साथ ही सिर पर काले रंग की उत्तराखंडी टोपी पहन रखी थी। पीएम के इस लुक से पहाड़ी राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के सिर पर ब्रह्म निशान वाली काले रंग की उत्तराखंडी टोपी को चुनाव के साथ ही दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के तौर पर भी देखा जा रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम ने वॉर मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि दी। नया लुक देने वाले ने बताई उत्तराखंडी टोपी की खासियत उत्तराखंडी टोपी को यह नया लुक देने वाले सोहम हिमालयन सेंटर के समीर शुक्ला पीएम मोदी के गणतंत्र दिवस पर उसे पहनने से बहुत खुश है। उन्होंने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम के साथ खास बातचीत में कहा कि उत्तराखंड के इस शीश वस्त्र को पहन पीएम ने पूरे पहाड़ी राज्य को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि 2017 में हम इस टोपी में यह छोड़ा सा बदलाव लेकर आए थे। 2017 में हमने सपना देखा था कि एक टोपी हो, जो ट्रेंडी हो और यूथ के बीच भी लोकप्रिय हो। पारंपरिक टोपी में थोड़ा नयापन जोड़ा गया। इसमें ब्रह्म कमल लगाया गया। ऐसा इसलिए किया गया कि यह उत्तराखंड का राज्य पुष्प है। उन्होंने कहा कि टोपी पर एक पट्टी जोड़ी गई, जिस पर चार रंग है। ये रंग जीव, प्रकृति, जमीन, आसमान इससे मिलकर बने हिमालयी राज्य के प्रतीक हैं। समीर के मुताबिक उनकी यह टोपी काफी पसंद की जा रही है। विदेशों में रह रहे प्रवासी भी इसकी मांग करते हैं। वायुसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत शहीद हो गए थे। रावत भी अक्सर कार्यक्रमों के दौरान इसी तरह की टोपी सिर पर पहने नजर आ जाते थे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर आगामी 14 फरवरी को मतदान होना है। सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से है। पुष्कर सिंह धामी वर्तमान बीजेपी सरकार में तीसरे मुख्यमंत्री बने हैं। उत्तराखंड के साथ ही यूपी, पंजाब, गोवा और मणिपुर में भी चुनाव है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3r07tTq

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें