रविवार, 30 जनवरी 2022

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 750 प्रत्‍याशी मैदान में, जानें क‍िसे जिले से क‍ितने नामांकन

सुनील सोनकर, देहरादून: उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में नामांकन का समय खत्म हो चुका है। दरअसल, निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गतिविधियों के अनुसार 28 जनवरी को नामांकन करने की अंतिम तिथि रखी गई थी। इसके बाद नाम वापसी और स्क्रूटनी होनी है। हालांकि 14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होना है। इसके जिसके मद्देनजर उत्तराखंड की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 750 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। इसमें सबसे अधिक नामांकन देहरादून जिले में 144 लोगों ने क‍िया है। यहां पर कुल 10 विधानसभा सीटें हैं। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा नामांकन देहरादून की धर्मपुर विधानसभा में 20 हुए हैं। दूसरे नंबर पर देहरादून की रायपुर विधानसभा सीट पर 18 नामांकन हुए हैं। तीसरे नंबर पर देहरादून की कैंट विधानसभा सीट पर 17 नामांकन हुए हैं। सबसे कम 6 नामांकन पौड़ी जनपद की यमकेश्वर विधानसभा सीट, उधम सिंह नगर जनपद की बाजपुर सीट और टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर सीट पर हुए हैं। दूसरे नंबर पर सबसे कम 7 नामांकन पुरोला, गदरपुर, नैनीताल, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़, भगवानपुर, धनोल्टी, प्रतापनगर, देवप्रयाग विधानसभा सीट पर हुए हैं। जिलावार नामांकन की स्‍थ‍ित‍ि
जिला कुल विधानसभा सीट कुल नामांकन
देहरादून 10 144
हर‍िद्वार 11 131
उधमस‍िंह नगर 9 89
उत्तरकाशी 3 27
चमोली 3 34
रुद्रप्रयाग 2 27
टिहरी गढ़वाल 6 44
पौड़ी गढ़वाल 6 57
पिथौरागढ़ 4 32
बागेश्वर 2 20
अल्मोड़ा 6 57
नैनीताल 6 72
चंपावल 3 16


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/cdYw9L4SB

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें