![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89141473/photo-89141473.jpg)
अनुकृति ने एक साक्षात्कार में पीटीआई/भाषा से कहा, ‘‘लैंसडौन मेरा घर है। मैं यही पैदा हुई, पली-बढ़ी। अब जब मैं राजनीति में प्रवेश कर रही हूं, मैं अपने घर की सेवा एक बेटी के रूप में करना चाहती हूं, न कि बहु के रूप में।’’
सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनुकृति ने बताया कि फेमिना मिस इंडिया में 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र की प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लेने से उनमें लोगों के सामने अपनी बात रखने का आत्मविश्वास जगा, जिससे राजनीति में कैरियर बनाने में मदद मिलेगी।
लैंसडौन के लिए उनके रोडमैप पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव जीतीं तो अपने क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और कनेक्टिविटी (परिवहन सुविधा) बढाने पर ज्यादा ध्यान देंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ हम डिजिटल इंडिया जैसी चीजों के बारे में बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ लैंसडौन में मोबाइल टॉवर, अस्पतालों, सड़कों और स्कूलों की खराब स्थिति, कष्टदायक है।’’ अनुकृति ने कहा, ‘‘मैं वह सब बदलना चाहती हूं।’’
लैंसडौन में 'महिला उत्थान बाल कल्याण संस्थान' नाम का गैर सरकारी संगठन चलाने वाली अनुकृति ने कहा कि वह नए कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर और स्व रोजगार के मौके उपलब्ध करा कर उत्तराखंड की बेटियों की मदद करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि लैंसडौन की जनता एक बदलाव की ओर देख रही है क्योंकि वर्तमान विधायक ने पिछले 10 साल में क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है।
अनुकृति ने कहा कि उन्हें हरक सिंह रावत जैसे एक अनुभवी राजनीतिज्ञ की बहु होने पर गर्व है जो हमेशा उनका मार्गदर्शन करते रहते हैं और समाजसेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
भाजपा से निष्का सित किए गए अपने ससुर हरक सिंह के साथ हाल ही में अनुकृति ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rPAtg4
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें