![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88779879/photo-88779879.jpg)
निचले इलाकों और मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हुयी जबकि राजधानी देहरादून में दिन भर हल्की बारिश होती रही।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हिमपात के कारण गंगोत्री राजमार्ग गंगनानी और सुक्की टॉप पर जबकि यमुनोत्री राजमार्ग हनुमान चट्टी और रारी टॉप पर अवरूद्ध हो गया ।
उन्होंने कहा कि स्थानीय गांवों के पैदल मार्ग भी अवरुद्ध हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को असुविधा हो रही है ।
पटवाल ने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कर्मी जेसीबी की मदद से सड़कों को साफ करने में लगे हैं।
बद्रीनाथ, केदारनाथ और 3,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित अधिकांश स्थानों पर हिमपात हुआ। चमोली जिले के चोपटा और औली में भी हिमपात हुआ।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में नौ जनवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया था ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3F2QJ1z
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें