शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

उत्तराखंड के 'मौसम विज्ञानी' माने जाते हैं हरक सिंह

देहरादून, 21 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के 'मौसम विज्ञानी' के नाम से मशहूर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बारे में माना जाता है कि वह चुनाव से पहले जिस पार्टी से नाता जोड़ते हैं, उसी की सरकार बन जाती है । यही कारण है कि 'दबंग और विवादित' छवि होने के बावजूद उनके चुनाव जीतने की क्षमता और पार्टी के सत्ता में आने की संभावना के चलते विभिन्न राजनीतिक दल उन्हें अपने साथ जोड़कर रखना चाहते हैं ।

अपने 31 साल के राजनीतिक सफर में हरक सिंह बसपा से लेकर भाजपा और कांग्रेस तक सभी पार्टियों में रह चुके हैं ।

रावत ने अपना राजनीतिक कैरियर उत्तराखंड बनने से पहले अविभाजित उत्तर प्रदेश से शुरू किया जब उन्होंने 1991 में पौडी सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बने । तत्कालीन कल्याण सिंह सरकार में पर्यटन राज्य मंत्री बने हरक सिंह, सरकार के सबसे कम उम्र के मंत्री थे । वर्ष 1993 का चुनाव भी वह पौडी से ही जीते ।

वर्ष 1996 में वह भाजपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए । उस दौरान वह उत्तर प्रदेश बसपा में महामंत्री रहे । हालांकि, 1998 में बसपा के टिकट पर वह पौडी सीट से नहीं जीत पाए जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया । उत्तराखंड बनने के बाद 2002 में उन्होंने लैंसडौन से जीत दर्ज की और नारायण दत्त तिवारी की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने । अगले चुनाव में भी उन्हें लैंसडौन से जीत मिली लेकिन कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बावजूद वह पांच साल नेता प्रतिपक्ष रहे ।

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने रूद्रप्रयाग सीट से चुनावी ताल ठोकी और वहां भी जीत दर्ज की । पहले विजय बहुगुणा और फिर हरीश रावत के नेतृत्व में बनी सरकार में वह कैबिनेट मंत्री रहे । हांलांकि, मार्च 2016 में नौ अन्य विधायकों के साथ रावत सरकार से उन्होंने बगावत कर दी और बाद में भाजपा में शामिल हो गए ।

पिछला 2017 का चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर कोटद्वार से लड़ा और वहां से भी विजयी होकर पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत और फिर पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे । हालांकि, रविवार को धामी ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया ।

वैसे हरक सिंह के साथ यह तथ्य भी जुड़ा है कि वह कभी भी मंत्री पद पर अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए ।

हरक सिंह को अपने कैरियर में कई बार विवादों का भी सामना करना पड़ा । तिवारी सरकार में राजस्व मंत्री रहने के दौरान असम की एक युवती ने उन पर 'दुष्कर्म और उनके बच्चे का पिता होने' का गंभीर आरोप लगाया जिसके चलते उन्हें मंत्रिपद से इस्तीफा देना पड़ा । हालांकि, बाद में मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो से हुई जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rGioAK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें