![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88817778/photo-88817778.jpg)
कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राज्य सरकार ने चुनावों की तारीख के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए आबकारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की हैं।’’
उन्होंने कहा कि सरकार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने चहेतों को विभिन्न विभागों में नियुक्त कर रही है ।
पार्टी ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है और उनसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए की गयी नियुक्तियों को रद्द करने तथा इससे संबंधित सभी दस्तावेज जब्त करने की मांग की है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3r3kNFw
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें