रविवार, 16 जनवरी 2022

उत्तराखंड में कोरोना के चलते सोमवार से नहीं खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन चलेंगी क्लास

देहरादून उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमत को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से ही जारी रखने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले जारी आदेश के मुताबिक सोमवार यानी 16 जनवरी तक ही स्कूलों को बंद रखने के लिए कहा गया था। स्कूलों को अग्रिम आदेश तक बंद रखने का एक पत्र संयुक्त सचिव जेएल शर्मा की तरफ से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। इसमें निर्देशित किया गया है कि कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए। साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास को पहले की तरह जारी रखा जाए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3GB2vSD

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें