देहरादूनउत्तराखंड मुख्यमंत्री () ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर देहरादून में गुरुद्वारा साहिब पहुंच माथा टेका। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ने गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद रखने के लिए 26 दिसंबर को के रूप में मनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता की ओर से हम इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्णय अत्याचार व अधर्म के विरुद्ध संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। पीएम ने की वीर बाल दिवस मनाने की घोषणाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के उन चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर वर्ष 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर ट्वीट किया कि यह 'साहिबजादों' के साहस और न्याय स्थापना की उनकी कोशिश को उचित श्रद्धांजलि है। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि वीर बाल दिवस उसी दिन मनाया जाएगा, जब साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी ने दीवार में जिंदा चुनवा दिए जाने के बाद शहीदी प्राप्त की थी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3qb8eJa
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें