सोमवार, 24 जनवरी 2022

कांग्रेस ने उत्तरांखड के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, रामनगर से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 11 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का है।

पार्टी की ओर से जारी इस सूची के अनुसार, रावत को नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

रावत पिछली बार हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा (ऊधम सिंह नगर) से चुनाव लड़े थे, हालांकि उन्हें दो स्थानों पर हार का सामना करना पड़ा था।

इस सूची के साथ ही, कांग्रेस उत्तराखंड में अब तक 64 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब उसे छह और सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने हैं।

कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 53 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह के नाम शामिल थे।

पार्टी की दूसरी दूसरी सूची में हरीश रावत के बाद दूसरा प्रमुख नाम अनुकृति रावत का है जो पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू हैं। अनुकृति को गढ़वाल जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

हरक सिंह रावत और अनुकृति गत 22 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हुए थे। हरक सिंह रावत को 16 जनवरी को भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था और फिर भाजपा से भी निष्कासित कर दिया गया था।

कांग्रेस ने देहरादून कैंट से सूर्यकांत धसमाना और धोइवाला से मोहित उनियाल को टिकट दिया है।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि रामनगर से हरीश रावत को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत को सल्ट से टिकट दिया जा सकता है क्योंकि वह पिछले कई महीनों से रामनगर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।

उत्तराखंड में सभी 70 सीटों के लिए 14 फ़रवरी को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Aq2azS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें