गुरुवार, 27 जनवरी 2022

Uttarakhand School Reopen News: 31 जनवरी से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल, उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला

देहरादून : कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार (Corona Cases in Uttarakhand) के बीच उत्तराखंड में 31 जनवरी से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल (Uttarakhand School Open) खोलने का फैसला लिया गया है। सरकार ने इन कक्षाओं के लिए फिजिकली क्लास शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, कक्षा 9 तक पढ़ाई अभी ऑनलाइन ही होगी। इससे पहले सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 जनवरी तक सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया था। 10वीं, 11वीं और 12वीं तक के सभी स्कूल खोलने के निर्देश उत्तराखंड के मुख्य सचिव की ओर से जारी नए आदेश में 10वीं से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 जनवरी से खुल जाएंगे। अब 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र 31 जनवरी से स्कूल जा सकेंगे और पढ़ाई कर सकेंगे। हालांकि, स्कूलों को कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन करने का निर्देश भी दिए गए हैं। इस मामले में विस्तृत गाइडलाइंस शिक्षा विभाग की ओर से अलग से जारी की जाएगी। 9वीं तक की क्लासेज ऑनलाइन होंगीसरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा कक्षा एक से 9वीं तक के सभी स्कूल अभी बंद ही रहेंगे। हालांकि, इन छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लासेंज जारी रहेंगी। वहीं सूबे में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2439 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं गुरुवार को 3999 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3s0rrNn

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें