रविवार, 23 जनवरी 2022

उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से कड़ाके की ठंड

देहरादून, 23 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर हिमपात हो रहा है जिसने कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारी बर्फवारी के चलते समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ज्यादातर लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए जिससे सामान्य जनजीवन ठहर सा गया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भी प्रदेश में बारिश और 3000 मीटर से अधिक ऊंचे स्थानों पर हिमपात जारी रहने का अनुमान है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मुनस्यारी जैसे ऊंचाई वाले स्थानों पर इस सीजन का सबसे भारी हिमपात हुआ। मसूरी के लाल टिब्बा और धनोल्टी में बर्फवारी हुई। नैनीताल के ऊंचाई वाले स्थानों में भी बर्फ पड़ रही है।

उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिनों से हो रही बर्फबारी ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बर्फबारी के कारण गंगोत्री-यमुनोत्री राजमार्ग सहित चार संपर्क मार्ग भी बंद पड़े हैं। केदारनाथ, घनसाली और लंबगांव मोटरमार्ग भी बर्फबारी के कारण ठप है।

दीप्ति संतोष

संतोष



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3KA2MaI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें