![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88643524/photo-88643524.jpg)
करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड में कुछ दिन बाद 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने वाली है। इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर से 10 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। सभी अधिकारी डीपीसी के बाद अपने प्रमोटेड रैंक पर पहुंच गए हैं। आईपीएस संजय गुंज्याल, अमित सिन्हा और डॉ वी मुरुगेशन आईजी के पद से एडीजी के पद पर प्रमोटेड हुए हैं। तीनों प्रमोटेड अधिकारियों में से एडीजी संजय गुंज्याल को इंटेलिजेंस चीफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एडीजी अमित सिन्हा को पुलिस दूरसंचार/सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है और एडीजी डॉ वी मुरुगेसन को अपराध एवम कानून व्यवस्था(साइबर क्राइम और एसटीएफ) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोट हुए आईजी केवल खुराना को अभिसूचना से हटाकर पुलिस आधुनिकीकरण का जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईजी विमला गुंज्याल को पीएसी सतर्कता से हटाकर सीआईडी दूरसंचार का जिम्मा सौंपा गया है। डीआईजी पद पर प्रमोट हुईं 2008 बैच की आईपीएस निवेदिता कुकरेती को अभिसूचना का पद भार सौंपा गया है। डीआईजी पी रेणुका देवी को लॉ एंड ऑर्डर/क्राइम का जिम्मा सौंपा गया है। डीआईजी बरिंदर जीत सिंह पुलिस मुख्यालय और उपनिदेशक सतर्कता का जिम्मा सौंपा गया है। एसपी अमित श्रीवास्तव को सेनानायक आई आर बी द्वितीय देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sVhhQd
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें