बुधवार, 26 जनवरी 2022

Yogi's Brother in law Challan: यूपी CM योगी के बहनोई का चालान... विधानसभा चुनाव में माहौल बिगाड़ने की आशंका

रजनीश कुमार, पौड़ी गढ़वाल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बहनोई पूरन पयाल सहित आठ लोगों पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के चलते शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है। उत्तराखंड में पौड़ी जिले के विधानसभा यमकेश्वर स्थित कोठार गांव निवासी पूरन पयाल, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहनोई हैं, जिन पर अतिरिक्त परगना मजिस्ट्रेट कोटद्वार यमकेश्वर ने चुनावी आचार संहिता के कारण शांतिभंग की आशंका के चलते चालान किया गया। साथ ही उनके अलावा अन्य आठ लोगों पर भी कार्रवाई की गई है, जो सम्भवतः किसी पार्टी का प्रचार-प्रसार करते हुए शांतिभंग की स्थिति पैदा कर सकते है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहनोई पूरन पयाल सहित अन्य आठ लोगों पर शांति भंग के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा सख़्त कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट कोटद्वार को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिस पर मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुए सभी को न्यायालय में पेश होकर 25 हजार रुपये का मुचलका भरने का आदेश जारी किया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32xQzCe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें