बुधवार, 12 जनवरी 2022

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पूर्वनियोजित साजिश थी : धामी

देहरादून, 12 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि हाल में पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सुरक्षा में हुई चूक’ उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए एक पूर्वनियोजित षड्यंत्र था।

इस संबंध में एक निजी समाचार चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में उजागर हुए तथ्यों का हवाला देते हुए धामी ने कहा, ‘‘स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर कहा जा सकता है कि यह कोई चूक नहीं है, यह एक बहुत बड़ी साजिश है। प्रधानमंत्री जी को जिस तरह से नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया, यह अचानक नहीं हुआ, बल्कि पहले से तय था।’’

राज्य में चौदह फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के एक कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन से साफ है कि प्रधानमंत्री की ‘सुरक्षा में चूक’ पंजाब सरकार की लापरवाही नहीं, बल्कि उन्हें नुकसान पहुंचाने का एक पूर्व नियोजित षड्यंत्र था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश को जवाब देना चाहिए कि प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान वहां क्या हुआ।

धामी ने यह भी कहा कि सेना के खिलाफ बोलना और पाकिस्तान-चीन के एजेंडे को बढ़ावा देना कांगेस के डीएनए में है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rfJ8rw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें