बुधवार, 12 जनवरी 2022

बर्थडे पर आश्रम में लगवाया मजमा, उन्‍नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पर ऋषिकेश में मुकदमा

ऋषिकेश उन्‍नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज पर उत्‍तराखंड के ऋषिकेश में मुकदमा हुआ है। डेप्‍युटी डीएम अपूर्वा पांडेय के अनुसार, साक्षी महाराज ने अपने जन्‍मद‍िन (12 जनवरी) पर ऋषिकेश के रेलवे रोड स्थित भगवान भवन आश्रम में कार्यक्रम करवाया था। बीजेपी सांसद समेत 40 से 50 लोगों के खिलाफ धारा 144 और कोविड गाइडलाइंस के उल्‍लंघन का केस दर्ज किया गया है। उत्‍तराखंड में क्‍या पाबंदियां लागू हैं?नई गाइडलाइन के अनुसार, नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। 16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों पर रोक लगा दी गई है। राज्य के स्विमिंग पूल और वाटर पार्क को 16 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। जिम, स्पा आदि को 50% के साथ खोलने के निर्देश दिए गए हैं। विवाह समारोह में जगह के हिसाब से 50% लोगों की अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में अन्य राज्य के व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लागू कर दी गई है। जिन व्यक्तियों के पास दोनों वैक्सीनेशन डोज़ का सर्टिफिकेट है, उनका प्रवेश मान्य है, लेकिन जिन लोगों के पास सर्टिफिकेट नहीं है, उनके पास 72 घंटे की नेगटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है, तभी उनको प्रवेश मिलेगा। राज्‍य में आचार संहिता भी लागूउत्‍तराखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू है। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को एक साथ सभी राज्यों के साथ उत्तराखंड चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। उत्तराखंड चुनाव की अधिसूचना 21 को नामांकन की अधिसूचना : 21 जनवरी नामांकन फॉर्म दाखिल करने की तिथि : 28 जनवरी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी : 29 जनवरी नामांकन वापस लेने की तिथि : 31 जनवरी मतदान : 14 फरवरी मतगणना : 10 मार्च


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3tiGQuB

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें