शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

Uttarakhand News: मकर संक्रांति पर हरिद्वार में हर की पौड़ी सूनी, स्नान रद्द होने से हर तरफ सन्‍नाटा

करन खुराना\देवेश सागर, हरिद्वारउत्तराखंड में लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के चलते हरिद्वार जिला प्रशासन ने इस बार मकर संक्रांति स्नान पर्व पर रोक लगा दी है। वही शुक्रवार को हरिद्वार में हर की पौड़ी और आसपास के तमाम घाटों पर स्थानीय और बाहरी श्रद्धालुओं के न होने से सन्नाटा पसरा रहा। हरिद्वार में हर साल मकर सक्रांति के स्नान पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और पुण्य की डुबकी लगाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना के कारण स्नान प्रतिबंधित किया गया है। पिछले साल 2021 में मकर सक्रांति का स्नान कुंभ पर हुआ था, जिसमें सांकेतिक रूप से स्नान की आज्ञा दी गई थी। लेकिन इस बार तो हरकी पौड़ी को प्रशासन की ओर से सील किया गया है। बुधवार को डीआईजी और कमिश्नर ने बैठक की थी। इसमें बॉर्डर्स सील करने के आदेश जारी किए गए थे। गुरुवार से ही हरिद्वार के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए गाड़ियों को वापस भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया गया था, जो अब तक जारी है। शुक्रवार सुबह से ही पुलिस का सख्त घेरा हर की पौड़ी और आसपास के घाटों पर देखने को मिला। सीओ सिटी नगर शेखर सुयाल ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मकर सक्रांति का स्नान रद्द है, उसी के अनुरूप हरकी पौड़ी और आसपास के घाटों पर किसी को स्नान करने की अनुमति नहीं है। पुलिस बल तैनात है। अगर कोई श्रद्धालु जबरदस्ती करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3qoNXQm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें