शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

Uttarakhand Chunav: बीजेपी में बगावत, कई नेताओं के इस्तीफे, विधायक धन सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में

देहरादून: किशोर उपाध्याय के बीजेपी में जाने के बाद टिहरी से बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में शामिल होते ही धन सिंह नेगी ने बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने बीजेपी को टिकट बेचने वाली पार्टी करार दे दिया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने धन सिंह नेगी के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि धन सिंह की टिहरी को लेकर विचारधान बेहद अच्छी है। टिहरी में धन सिंह नेगी के रूप में पार्टी को एक शिल्पकार मिल गया है। कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी भी बना दिया। उधर रुद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने पार्टी से टिकट कटने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी का टिकट शिव अरोड़ा को मिलने की सूचना से ही तमाम कार्यकर्ता राजकुमार ठुकराल के आवास पर पहुंच गए और विरोध जताने लगे। बीजेपी द्वारा लालकुआं सीट से मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दे देने के बाद टिकट के प्रबल दावेदार पवन चौहान फफक कर रो पड़े। उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का टिकट बंटवारा ताबूत में आखिरी कील सााबित होगा। उधर बीजेपी में शामिल हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए उनका कांग्रेस को छोड़ना जरूरी था। पार्टी छोड़ने की असली वजह से कांग्रेस से पूछी जानी चाहिए। वह 1978 में कांग्रेस से जुड़े थे। कांग्रेस के टिकट पर ही वह 2002 और 2007 में टिहरी से विधायक चुने गए। वहीं किशोर के संबंध में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि उनका यह पतन देखकर वह काफी आहत हैं। ये है पूरा चुनाव कार्यक्रम उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) का ऐलान चुनाव आयोग (Election Commission) ने 8 जनवरी को किया। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों परएक ही दिन 14 फरवरी को वोटिंग (Polling Day) होगी। विधानसभा वार पहले दो चरणों में चुनाव की चर्चा थी। लेकिन, कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए आयोग ने इस बार एक चरण कम किया है। वर्ष 2012 में 9 और वर्ष 2017 में 5 राज्यों में 8 चरण में चुनाव हुए थे। इस बार एक चरण कम किया गया है। उत्तराखंड चुनाव की अधिसूचना 21 जनवरी को जारी हो रही है। इस दिन से नामांकन (Nomination) भरने शुरू हो जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है, वहीं 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। प्रत्याशी (Candidate) के नामांकन वापस लेने की तिथि 31 जनवरी है। इसके बाद मतदान 14 फरवरी को होंगे। 2017 में ये था परिणाम2017 विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly election 2017) में भाजपा (BJP) ने 56 सीटों के साथ बंपर जीत दर्ज की थी। भाजपा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को अपना सीएम बनाया था। 5 साल में भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री दिए। इनमें त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद भाजपा तीरथ सिंह रावत (Teerath Singh Rawat) सीएम बने। लेकिन उन्हें भी जल्द ही बदल दिया गया और जुलाई 2021 में राज्य की कमान पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को सौंपी। 2017 में भाजपा को 56 सीटें, जबकि कांग्रेस (Congress) ने 11 सीटें ही जीतीं। विधानसभा की पांच सीटें रिक्त हैं। 2017 के चुनाव में भाजपा को 46.5% और कांग्रेस को 33.5% वोट (Voting Percentage) मिले। उत्तराखंड राज्य का गठन साल 2000 में हुआ। इसके बाद यहां विस चुनावों में भाजपा और कांग्रेस की बारी-बारी से सरकार बनती रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3r6pq2D

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें