बुधवार, 12 जनवरी 2022

सिसोदिया ने टिहरी बांध विस्थापितों की समस्याएं हल करने का वादा किया

नई टिहरी, 12 जनवरी (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी (आप) टिहरी बांध के कारण विस्थापित हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि बांध से राजस्व हिस्से के रूप में उत्तर प्रदेश को जाने वाले 1100 करोड़ रुपये उत्तराखंड को मिलें।

पिछले वर्षों में बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा को सत्ता की बागडोर सौंपने वाली जनता से सिसोदिया ने इस बार ‘आप’ के लिए एक मौका मांगते हुए कहा कि केवल अरविंद केजरीवाल के पास ही उनकी समस्याओं का हल है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टिहरी बांध विस्थापितों की समस्याएं आज तक बनी हुई हैं। अगर हम सत्ता में आए तो उन्हें हल करेंगे। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि टिहरी बांध से राजस्व हिस्से के रूप में उत्तर प्रदेश को मिलने वाले 1100 करोड़ रुपये उत्तराखंड को मिलें। प्रदेश में सभी घरों को 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क देना पर्याप्त होगा।’’

सिसोदिया ने सवाल उठाया कि टिहरी बांध के उत्पादन से होने वाले राजस्व का हिस्सा उत्तराखंड के बजाय उत्तर प्रदेश को क्यों जा रहा है जबकि वर्षों पहले वह उससे पृथक होकर अलग राज्य बन चुका है।

इससे पहले, उन्होंने टिहरी से आप प्रत्याशी त्रिलोक सिंह नेगी के समर्थन में बौराडी क्षेत्र में घर-घर जाकर उनके लिए वोट मांगे और कहा कि अगर पार्टी को सत्ता मिली तो वह उत्तराखंड में भी विकास का दिल्ली मॉडल लाएगी।

आप नेता बाद में कुत्था गांव गए जहां उन्होंने मंडुए की रोटी और सरसों के साग का लुत्फ उठाया। उन्होंने वादा किया कि सत्ता में आने पर पार्टी स्थानीय व्यंजनों को भी बढ़ावा देगी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3zQxeZ4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें