बुधवार, 26 जनवरी 2022

उत्तराखंड कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद बगावत पर बोले हरीश रावत- कोई प्रत्याशी नहीं बदला जाएगा

महेश पांडेय, देहरादून: प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद शुरू हुई कांग्रेस में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। लैंसडाउन से कांग्रेस ने हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को टिकट दिया है, जिसको लेकर पार्टी में विरोध शुरू हो गया है। लैंसडाउन से कांग्रेस टिकट के दावेदार रहे रघुवीर बिष्ट के समर्थकों ने पार्टी मुख्यालय में अनुकृति को टिकट दिए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आनन-फानन में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बैठक की। पूर्व मुख्यमंत्री , नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल बैठक में मौजूद रहे । बैठक के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि 27 जनवरी को प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी होगी। घोषित हो चुकी किसी सीट पर कोई भी प्रत्याशी नहीं बदला जाएगा। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस 16 सीटों पर काफी कमजोर है, जिसमें से 8 सीटों को जिताने की जिम्मेदारी उन्हें मिली है। अन्य 4 सीटों की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को दी गई है, जबकि चार सीटों की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पर छोड़ी गई है। कांग्रेस में टिकट कटने पर कई दावेदार निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि बैठक में पार्टी कुछ सीटों पर चेहरा बदल सकती है, लेकिन हरीश रावत ने इस संभावना से साफ इनकार कर दिया। रामनगर से हरीश रावत और उनके चेले रणजीत रावत के बीच तकरार भी सामने आ रही है। हालांकि, हरीश रावत किसी भी मतभेद से इनकार कर रहे हैं। हरीश रावत रामनगर सीट को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। उन्होंने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर रामनगर के लिए एक भावनात्मक पोस्ट लिखा और यहां से 28 जनवरी को नामांकन भरने का ऐलान भी किया। बीजेपी छोड़ दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री यशपाल और उनके बेटे संजीव आर्य के अलावा किसी दूसरे परिवार से दो टिकट नहीं दिए गए हैं। लेकिन अब यह चर्चा भी है कि कुछ ताकतवर नेताओं के दबाव में इस फॉर्म्यूले को कहीं-कहीं छोड़ा जा सकता है। हरिद्वार ग्रामीण सीट से हरीश रावत की बेटी अनुपमा दावेदार हैं। रुड़की सीट को लेकर हरीश और प्रीतम सिंह कैंप आमने सामने हैं। इस सीट पर रावत कैंप जहां मनोहरलाल शर्मा के पक्ष में बताए जा रहे हैं, वहीं प्रीतम कैंप यशपाल राणा के पक्ष में हैं। चौबट्टाखाल में सतपाल महाराज के खिलाफ कोई नामचीन चेहरा कांग्रेस के पास नहीं है। बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए हरक के इस सीट पर दखल होने से अब यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें टिकट मिल सकता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3u4CNCj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें