देहरादून उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (cabinet minister ) बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। बताया जा है कि वह बीजेपी हाईकमान में अपनी बात रखने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। इस बार वह अकेले नहीं बल्कि उनके साथ बहू और एक विधायक को भी साथ ले गए हैं। चर्चा है कि कैबिनेट मंत्री विधानसभा चुनाव में दो टिकट के लिए अड़ गए हैं। उन्होंने अपने लिए केदारनाथ सीट के साथ बहू अनुकृति गुसाईं के लिए लैंसडाउन सीट से टिकट मांगा है। लेकिन दोनों ही सीटों पर पार्टी के अंदर ही विरोध शूरू हो गया है। इससे अब तक उन्हें दोनों सीटों के लिए स्वीकृति नहीं मिल पाई है। इससे हरक सिंह रावत काफी नाराज हैं। चर्चा यहां तक है कि वह उचित हल नहीं निकलने पर कल कांग्रेसी में वासपी का ऐलान भी कर सकते हैं। दिल्ली में हाईकमान के नेताओं से मिलने पहुंचेबीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर कोर ग्रुप की शनिवार को बैठक थी। पार्टी नेताओं से नाराजगी के चलते इसमें हरक सिंह रावत शामिल नहीं हुए। वह रविवार को सीधे अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से अपनी बात कहने दिल्ली पहुंच गए हैं। जहां उनके साथ बहू अनुकृति गुसाईं और विधायक उमेश शर्मा काऊ मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक अगर उनकी बात साकारात्मक नहीं रहती है, तो वह कल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33pi55o
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें