![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81276868/photo-81276868.jpg)
करन खुराना, चमोली उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत की गई। इस दौरान नन्दप्रयाग घाट रोड चौड़ीकरण को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। लाठीचार्ज के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई महिलाओं और बच्चों के चोटिल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार महिलाएं और स्थानीय लोग पिछले एक महीने से सड़क चौड़ीकरण को लेकर आंदोलन कर रहे थे। सोमवार को बैरिकेडिंग से पुलिस लोगों को रोक रही थी लेकिन लोग बैरिकेडिंग तोड़ कर विधानसभा की ओर जाना चाह रहे थे। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई। विधानसभा की ओर जाना चाह रहे थे लोग पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह ने बताया कि रोड चौड़ीकरण को लेकर पिछले दो महीने से आंदोलन चल रहा है। सोमवार को करीब एक से डेढ़ हजार लोग विधानसभा की ओर जाना चाह रहे थे। विधानसभा की ओर जाने वाले रोड पर पुलिस की और से आखिरी चौकी दिवालिखाल पर आंदोलनकारियों को रोका गया। दो पुलिस वाले भी जख्मी यशवंत सिंह ने बताया कि जब ऐसा लगा कि माहौल ज्यादा बिगड़ रहा है, तब लाठी फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। इसके बाद आंदोलनकारियों की ओर से पुलिस बल पर पथराव किया गया। इसमें एक सिपाही का सिर फटा है और एक पुलिस उपाधीक्षक घायल हुआ है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3dXVPCo
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें