सोमवार, 22 मार्च 2021

उत्तराखंड सरकार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों के निवारण लिए कमेटी गठित की

देहरादून, 22 मार्च (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों का निवारण करने के लिए एक कमेटी गठित की है।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग सचिव एचसी सेमवाल ने एक आदेश में कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव राधा रातूरी इस छह सदस्यीय कमेटी का नेतृत्व करेंगी।

आदेश के अनुसार, प्रधान सचिव (न्याय विभाग), सचिव (विद्युत विभाग), अतिरिक्त सचिव (सचिवालय प्रशासन), निदेशक (महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग), डीजीपी द्वारा नामित एक एडीजी-रैंक का अधिकारी और देहरादून के एक सामाजिक कार्यकर्ता कमेटी के सदस्य नियुक्त किये गये हैं।

आदेश के अनुसार, ‘‘शिकायत की सुनवाई के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी, इस बारे में कमेटी खुद फैसला करेगी और हर मामले में संबंधित विभाग को अपना सुझाव भेजेगी।’’



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ND25Vq

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें