![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81619857/photo-81619857.jpg)
करन खुराना, गाजियाबाद जिले के डासना में एक मंदिर में कथित तौर पर पानी पीने को लेकर हुई नाबालिग बच्चे की पिटाई का मामला तूल पकड़ रहा है। मंदिर प्रशासन का कहना था कि मंदिर के बाहर बोर्ड लगा था कि यहां गैर-मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित है, उसके बाद भी वह लड़का यहां क्यों आया? नाबालिग की पिटाई का वीडियो भी खूब वायरल हुआ। इस घटना के बाद गैर-मुस्लिमों के प्रवेश वर्जित वाले बोर्ड और भी कई जगह लगाए गए हैं। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के देहरादून में भी देखने को मिला। हालांकि देहरादून जिला प्रशासन ने आनन-फानन में फ्लैक्स उतरवाकर अब इसे लगाने वाले पर केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, देहरादून घण्टाघर चौक पर एक मंदिर के बाहर कोई शरारती तत्व एक बैनर टांग गया जिसमें लिखा था कि इस मंदिर में है और निवेदक के तौर पर हिन्दू युवा वाहिनी का नाम लिखा गया है। पुलिस ने हटवाया बैनर, केस दर्ज, आरोपी की तलाश शुरू मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने बैनर हटवाकर मुकदमा दर्ज किया है। देहरादून की एसपी (सिटी) सरिता डोभाल ने बताया कि घण्टाघर के आस पास एक मंदिर में एक बैनर टंगे होने की सूचना मिली थी। बैनर को हटवा दिया गया है और बैनर में दर्ज नम्बर को वेरिफाई करवाया जा रहा है। इसी नम्बर के आधार पर धार्मिंक भवनाओं को भड़काने के आधार पर आईपीसी की धारा 153-A के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3tGVFnM
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें