बुधवार, 31 मार्च 2021

हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र में भूमिगत केबल परियोजना का उद्घाटन

हरिद्वार, 31 मार्च (भाषा) केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर के सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हरिद्वार में कुंभ मेला परियोजना क्षेत्र में भूमिगत केबल परियोजना का उद्घाटन किया।

हरिद्वार कुंभ मेला औपचारिक रूप से बृहस्पतिवार को शुरू हो रहा है। परियोजना का क्रियान्वयन, उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) के तहत किया जा रहा है।

विद्युत वित्त निगम, इस परियोजना की नोडल एजेंसी है, जिसने इसके लिए 381.35 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी और हवा चलने तथा बारिश के कारण बिजली की आपूर्ति में होने वाली बाधा खत्म हो जाएगी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3uaZEsM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें