सोमवार, 15 मार्च 2021

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सुनाया किस्सा, जब 4 हत्याओं के आरोपी के साथ जेल में बितानी पड़ी रात!

करन खुराना, हरिद्वार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में 4500 मुकदमे वापस लेने का फैसला लिया है। ये वे मुकदमे हैं जो लॉकडाउन के दौरान नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस ने दायर किए थे। हरिद्वार पहुंचे नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आदेश दिए कि लॉकडाउन के दौरान जितने भी मुकदमे लगे वे वापस हों। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सख्ती बरतने के लिहाज से पुलिस ने अनावश्यक मुकदमे दर्ज किए। उन सब को वापस करने के आदेश जारी हो चुके हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने अपना एक अनुभव साझा किया। चार हत्याओं के आरोपी के साथ रहना पड़ा था मुख्यमंत्री ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान वह कारसेवा के लिए अयोध्या गए थे। वापस लौटने पर उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि जमानत अगले दिन होनी थी। हम जिस बैरक में थे, उस बैरक में उनके साथ जो बन्दी था वह बिजनौर का था। जब उनकी उस अपराधी से बात हुई तो पता चला कि वह चार हत्याओं का आरोपी है। आम लोगों को बेवजह न जाना पड़े जेल, इसलिए वापस लिए मुकदमे मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले तो डर लगा मगर बाद में सामान्य हो गया और अगले दिन जमानत हो गई। इस बात से उन्होंने समझाया कि बेवजह आम जनता को जेल नहीं जाने दिया जाएगा। इसलिए उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस करने के आदेश दिए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OsgFje

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें