रविवार, 28 फ़रवरी 2021

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने की हरिद्वार कुंभ पर मन की बात, दिया ये संदेश

करन खुराना, हरिद्वारतीर्थनगरी हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कॉलेज में के 'मन की बात' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साधु-संत और व्यापारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कुंभ 2021, जल संरक्षण, पर्यावरण आदि को लेकर बात रखी गई। कार्यक्रम में अखाड़ों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ को लेकर साधुओं से सीधा संवाद भी कर सकते हैं या फिर कुंभ को लेकर कोई और घोषणा भी कर सकते हैं। हालांकि न ऐसा कुछ हुआ नही। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव महंत रविन्द्र पूरी ने बताया कि आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोविड के समय में सुरक्षित कुंभ 2021, जल संरक्षण, पॉलीथिन मुक्त कुंभ और पर्यावरण आदि पर अपने विचार रखे गए। एनबीटी को महंत रविंद्र पूरी ने बताया कि ऐसी उम्मीद थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ को लेकर सीदा संवाद कर सकते हैं लेकिन आज ऐसी कोई बात नहीं हुई। उम्मीद है कि आने वाले समय में फिर कोई ऐसा कार्यक्रम हो सकता है। एस.एम.जे.एन पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील बत्रा ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में सुरक्षित, साफ, स्वछ, भव्य, दिव्य कुंभ की बात कही और साथ ही पर्यावरण को लेकर अपने विचार रखे। सुनील बत्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में साधु संत और व्यापारी गण मौजूद रहे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sAUG7Q

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें