शुक्रवार, 19 मार्च 2021

Haridwar Kumbh 2021: हरिद्वार कुंभ में देव डोलिया होंगी आकर्षण का केंद्र, जानें क्या होती है देव डोलिया

हरिद्वार उत्तराखंड देव भूमि है और यहां पर सभी देवी-देवताओं का वास है। उत्तराखंड की सबसे आकर्षण का केंद्र होती है। कुंभ मेले में कुमाऊं और गढ़वाल से देव डोलिया हरिद्वार आकर शाही स्नान करेगी। शुक्रवार को देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति की ओर से महाकुंभ मेले के लिए श्री बद्रीनाथ और श्री हनुमान जी की पवित्र धर्म ध्वजा प्रेम नगर आश्रम में स्थापित की गई। धर्म ध्वजा स्थापना के लिए वैदिक रीति रिवाज से कलश पूजन विष्णु सहस्रनाम और हनुमान चालीसा का पाठ कर यजमानों ने धर्मध्वजा स्थापित की। चारों धाम की देव डोलिया आएंगी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देव डोली धर्म ध्वजा स्थापना में संत समाज उपस्थित रहा है। सभी ने आशीर्वाद दिया है। कुंभ मेले में शाही स्नान करने 25 अप्रैल को उत्तराखंड से देव डोलिया हरिद्वार आएंगी और इसके माध्यम से उत्तराखंड की देव संस्कृति की झलक कुंभ में देखने को मिलेगी। चारों धाम की देव डोलिया कुंभ मेले में आकर गंगा स्नान करेगी और यहीं पर उनके देव दर्शन किए जाएंगे। जैसे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दशहरे का मेला होता है और वहां सभी देवी-देवता उपस्थित होते हैं। इसी तरह कुंभ के अंदर देवी-देवताओं की झलक देखने को मिलेगी। ये रहेगा कार्यक्रम देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह गांव वासी का कहना है कि हरिद्वार कुंभ में पूरे उत्तराखंड से साढ़े तीन सौ से ज्यादा देव डोलिया आएंगी और 12 सौ से ज्यादा देवी देवताओं की निशानी हरिद्वार आएगी। 23 तारीख को उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों से देव डोलिया ऋषिकेश पहुंचेगी। 24 तारीख को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में देव डोलियों का पूजन किया जाएगा और उसके बाद भव्य रूप से देव डोलियों को हरिद्वार लाया जाएगा। 25 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में देव डोली हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेगी। उसके बाद पंतदीप में समारोह का समापन किया जाएगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत आईजी संजय गुंज्याल और साधु संत मौजूद रहे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OOb1b2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें