बुधवार, 17 मार्च 2021

अजब उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत ही वित्त मंत्री, वही PWD मंत्री और वही गृहमंत्री भी

देहरादून उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का काम पूरा हो गया है। एक ओर जहां प्रदेश में नया सीएम बनने के बाद कई असंतुष्टों को मंत्री बनाया गया है, वहीं अब सीएम ने इन सभी के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया है। खास बात ये कि नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस बंटवारे में खनन, वित्त और गृह जैसे महत्वपूर्ण विभागों को अपने पास ही रखा है। तीरथ सिंह रावत ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा करते हुए सभी 11 मंत्रियों को उनका काम बांटा है। हालांकि बतौर सीएम वह वित्त, गृह, खनन, चिकित्सा शिक्षा, राजस्व, नागरिक उड्डयन, लोक निर्माण, न्याय और चिकित्सा स्वास्थ्य जैसे विभाग संभालेंगे। इसका मतलब ये है कि उत्तराखंड में सीएम ही वित्त मंत्री होता, PWD मंत्री होगा और वही गृहमंत्री भी होगा। अन्य सहयोगियों को बांटे विभाग सीएम तीरथ सिंह रावत ने विभागों के बंटवारे में कई अन्य महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो अपने पास रखे हैं। इनमें सूचना, राज्य संपत्ति, तकनीकी शिक्षा, आबकारी, सचिवालय प्रशासन, कारागार समेत कई विभाग शामिल हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य सतपाल महाराज को सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, पर्यटन, संस्कृति विभाग दिए गए हैं। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को मंत्री बनाने के बाद संसदीय कार्य, शहरी विकास, आवास और आईटी विभाग दिए गए हैं। हरक सिंह रावत को वन विभाग सीनियर मंत्री हरक सिंह रावत के पास वन, पर्यावरण संरक्षण, श्रम, आयुष और आयुष शिक्षा विभाग दिए गए हैं। वहीं यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण जैसे विभाग सौंपे गए हैं। मंत्री विशन सिंह को पेयजल, वर्षा जल संग्रहण, जनगणना विभाग दिए गए हैं। सीएम ने ट्विटर पर लिखा संदेश विभागों के बंटवारे के बाद सीएम ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज नवगठित मंत्री परिषद के सदस्यों को विभाग आवंटित किए गए। मेरे मंत्री परिषद के सहयोगियों को दायित्व मिलने की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके सहयोग से हम उत्तराखंड को विकास के नए पथ पर अग्रसर करेंगे। उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3tqTiVS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें