सोमवार, 15 मार्च 2021

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा-आने वाले समय में भगवान राम और कृष्ण की तरह पूजे जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

करन खुराना, हरिद्वार उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अवतार बताया। मुख्यमंत्री हरिद्वार में नेत्र कुंभ का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्रेता, द्वापर में जैसे राम, कृष्ण को पूजा जाता था। उसी तरह नरेंद्र मोदी को भी भविष्य में पूजा जाएगा। आने वाले समय में लोग नरेंद्र मोदी को भी उसी रूप में मानने लगेंगे। जैसे भगवान राम और कृष्ण ने समाज उत्थान के लिए काम किया था और हम उन्हें भगवान मानने लगे थे। उसी तरह नरेंद्र मोदी भी काम कर रहे हैं। ने कहा कि पहले दूसरे मुल्कों में भारत के प्रधानमंत्री को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद यह मुमकिन हुआ है। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने चुनाव में नरेंद्र मोदी को साथ लेकर चले थे। हालांकि, वो इस चुनाव में विजय नहीं हो पा पाए थे। 4500 मुकदमे वापस लेने के आदेश दिए अपने हरिद्वार दौरे के दौरान तीरथ सिंह रावत खासे चर्चा में रहे। अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान दर्ज हुए 4500 मुकदमे वापसी के आदेश दिए। साथ ही कुंभ में श्रद्धालुओं को आने की राह खोल दी। संतों से आशीर्वाद लिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lgGvCA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें