![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81671112/photo-81671112.jpg)
देहरादून उत्तराखंड के कुमाऊं एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने हाथी के दांत के साथ में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने रुद्रपुर के रामपुर रोड स्थित एक मैदान के पास से तस्करों की निशानदेही पर हाथी का दांत बरामद किया है। बरामद हाथी के दांत की कीमत लाखों में बताई जा रही है, जिसका वजन 11 किलो से भी ज्यादा है। आपको बता दें कि बीती 17 मार्च को एसटीएफ की टीम द्वारा 8 किलो वजन के हाथी के दांत के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। टीम द्वारा पूछताछ के दौरान तस्करों की निशानदेही पर हाथी के शव को पीपल पड़ाव क्षेत्र से बरामद किया गया था। उसके बाद चारों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया था। बरामद हाथी के शव में से दोनों दांत गायब थे, जिसमें से टीम द्वारा एक तो बरामद कर लिया गया था लेकिन एसटीएफ और वन विभाग की टीम को हाथी के एक और दांत की तलाश थी। टीम ने बुधवार को सफलता हासिल करते हुए रुद्रपुर के रामपुर रोड स्थित एएन झा कॉलेज के मैदान के पास से हाथी के दूसरे दांत को भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कर्नल उर्फ काली गदरपुर का रहने वाला है जबकि राजकुमार और रविंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले हैं। इसके अलावा गिरफ्तार चौथा आरोपी किशन सिंह बिन्दुखत्ता लालकुआं क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार चारों आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lNyBkr
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें