सोमवार, 22 मार्च 2021

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना संक्रमित, दिल्ली दौरा रद्द

करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सीएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की और उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनसे संपर्क में आए हों वो अपनी जांच जरूर करवा लें। सीएम सोमवार को दिल्ली दौरे पर जा रहे थे। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का कार्यक्रम तय था। अधिकारियों और साधु संतों से की थी मुलाकात मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को पूरे दिन रामनगर में कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए थे। दो दिन पहले मुख्यमंत्री हरिद्वार के दौरे पर थे। जहां पर अधिकारियों से लेकर बड़े राजनेताओं और संतों से मुलाकात की थी। साथ ही कुछ दिनों पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के हरिद्वार दौरे में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। फिलहाल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी कोरोना की चपेट में हैं। मुख्यमंत्री के निजी सचिव के.के. मदान ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित आए हैं। एहतियात के तौर पर बाकी स्टाफ की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री का आज से जो दो दिन का दिल्ली दौरा था। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलना था, फिलहाल वो रद्द कर दिया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3r3lzAg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें