![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81591530/photo-81591530.jpg)
देहरादून उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने चार साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार के चार साल के कामकाज को लेकर एबीपी-सी वोटर ने सर्वे किया। इस सर्वे में उत्तराखंड में अभी चुनाव होने पर बीजेपी को बड़ा झटका लगने की संभावना जताई गई है। वहीं राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही गई है। सर्वे में उत्तराखंड का सीएम बदलने के बीजेपी के फैसले का खास फायदा मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिलेंगे। वहीं बीजेपी को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इसके अलावा बीएसपी को 4 फीसदी वोट, आम आदमी पार्टी को 9 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिल सकते हैं। कांग्रेस को 32-38 सीटें मिलने का अनुमान सीटों की बात करें तो उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 32 से 38 सीटें मिल सकती हैं जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी को 24 से 30 सीटें मिल सकती हैं। बीएसपी की झोली में 0-6 और आप को 2-8 सीटें मिल सकती हैं। सीएम बदलने का फायदा नहीं उत्तराखंड में क्या सीएम बदलने से बीजेपी को फायदा होगा। सी-वोटर सर्वे में इस सवाल को पूछा गया जिसमें चौंकाने वाले जवाब आए। 35 फीसदी लोगों का कहना है कि हां सीएम बदलने से बीजेपी को फायदा हो सकता है जबकि 47 फीसदी लोगों का कहना है कि इससे कोई फायदा नहीं होगा। तीरथ सिंह रावत के सीएम बनने पपर मिलीजुली प्रतिक्रिया उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के सीएम बनने पर 22 फीसदी लोगों ने बहुत संतुष्ट, 23 फीसदी लोगों ने संतुष्ट, 25 फीसदी लोगों ने कम संतुष्ट और 22 फीसदी लोगों ने संतुष्ट नहीं बताया है। 8 फीसदी लोगों ने कह नहीं सकते का जवाब दिया है। सीएम चेहरा बदलना ठीक उत्तराखंड में बीजेपी के लिए मुश्किलें कम नहीं हुई है। हालांकि बीजेपी ने कुछ ही दिन पहले सीएम का चेहरा बदला है लेकिन उससे कुछ खास फायदा होता नजर नहीं हो रहा है। सी-वोटर सर्वे में 70 फीसदी लोगों का कहना है कि बीजेपी ने चेहरा बदल के सही किया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3eWSTXa
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें