मंगलवार, 16 मार्च 2021

भगवान राम से PM मोदी की तुलना, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने CM तीरथ सिंह रावत को दी संभलकर बोलने की नसीहत

देहरादून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान से राज्य में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने इस मामले में मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है। ने कहा कि भगवान राम और कृष्ण से किसी मानव या विशिष्ट मानव की तुलना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री, मोदी भक्ति करें अच्छी बात है, लेकिन जन आस्था और संस्कृति का अवमूल्यन नहीं किया जा सकता। उन्होंने नए मुख्यमंत्री को आगे संभलकर बोलने की नसीहत भी दी। रविवार को की थी भगवान राम से तुलना मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को हरिद्वार में एक कार्यक्रम में कहा था कि जैसे द्वापर और त्रेता में राम और कृष्ण हुए और उन्होंने जो काम किए, उससे लोग उन्हें भगवान मानने लगे। आज देश में नरेंद्र मोदी जो काम कर रहे हैं, आने वाले समय में मोदी को भी उसी रूप में लोग मानने लगेंगे। मोदी हैं तो मुमकिन है। 10 मार्च को संभाला है सीएम पद 10 मार्च को मुख्यमंत्री पदभार संभालने वाले तीरथ सिंह रावत के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री, जिनकी नई-नई नौकरी लगी है, उनका बयान पचाना बेहद कठिन है। तीरथ सिंह रावत को देवभूमि के मुख्यमंत्री के नाते संभलकर बोलना चाहिए। 'मुख्यमंत्री का बयान चापलूसी की पराकाष्ठा है' प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान चापलूसी की पराकाष्ठा है। ऐसा दूसरा उदाहरण मिलना मुश्किल है। मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम के समकक्ष रखने का कोई अधिकार नहीं है। भगवान राम पर पूरे हिंदू समाज की आस्था है। उनकी आस्था से खेला नहीं जा सकता।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rUePG3

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें