सोमवार, 15 मार्च 2021

अगले विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेंगे : मुख्यमंत्री रावत

देहरादून, 15 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने सोमवार को कहा कि पार्टी 2022 विधानसभा चुनावों में पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी और 60 सीटें जीतकर सत्ता में लौटेगी।

देहरादून में रैली निकालने के बाद दोनों नेता प्रदेश पार्टी मुख्यालय पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा, ‘‘हम सभी को साथ लेकर आगे बढेंगे और आने वाले विधानसभा चुनावों में 60 से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे।’’

वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 57 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी।

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस विषय पर पहले पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों से बातचीत करेंगे और फिर जनता का हित देखते हुए ही कोई निर्णय लेंगे।

पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने भी कहा कि संगठन सरकार के साथ सामंजस्य स्थापित कर आगे बढ़ेगी और अगले विधानसभा चुनावों में 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।

रैली में एक खुली गाड़ी में निकले मुख्यमंत्री रावत ने 'विजय' चिन्ह बनाकर लोगों का अभिभावादन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कौशिक और कैबिनेट मंत्री व पूर्व अध्यक्ष बंशीधर भगत भी उनके साथ थे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rTQwrS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें