शुक्रवार, 19 मार्च 2021

Haridwar news: दहेज हत्या में फरार महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पूनम भगत गिरफ्तार

करन खुराना, हरिद्वारउत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूनम भगत की गिनती कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं में की जाती है। पूनम भगत 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भगवानपुर विधानसभा की प्रभारी थी और खुद भी चुनाव की तैयारी कर रही थी। बहू ने फांसी लगा दी थी जान पूनम भगत की बहू ने अपने पति के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद पूनम भगत और उनका छोटा बेटा फरार था, जबकि बड़ा बेटा शिवम भगत को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। पूनम भगत पर पुलिस ने 2500 का इनाम घोषित कर दिया था और कुर्की की घोषणा की कर दी थी। ऑडी कार की मांग कर रही थीं कांग्रेस नेत्री पूनम भगत ज्वालापुर में अपने दो बेटों के साथ रहती हैं। पूनम भगत के पति घनश्याम भगत का नाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े अपराधियों में शुमार था। कई साल पहले घनश्याम भगत की हत्या कर दी गई थी। पूनम भगत के बेटे शिवम भगत की शादी दिसम्बर में ज्वालापुर की ही निवासी महेंद्र गौतम की बेटी याशिका गौतम के साथ हुई थी। फरवरी में याशिका गौतम ने फांसी लगा ली। याशिका के परिजनों का आरोप था कि पूनम के ससुरालीजन उनसे ऑडी कार मांग रहे थे। याशिका ने अपने परिवार में बताया भी, लेकिन समाज के शर्म में उन्होंने बेटी को समझा कर वापिस ससुराल भेज दिया था। पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पूनम भगत को रुड़की से गिरफ्तार किया गया है, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3cLEUkk

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें